Today Breaking News

प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र ने लॉज में लगाई फांसी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार को छात्रों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। 

पुलिस ने छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के पूरे चिरंजीव निवासी शत्रुघ्न सिंह का 22 वर्षीय बेटा रजत सिंह छोटा बघाड़ा में सुशील सिंह के लाज में किराए पर रहता था। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था।  कुछ दिन पहले उसका रूम पार्टनर गांव गया था। वह कमरे में अकेला था   सोमवार रात रजत ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार को जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो छात्रों व मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई आवाज नहीं आने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 
 '