Today Breaking News

Ghazipur: शहीद तवरेज आलम को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि, सम्‍मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कामूपुर निवासी व छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शसस्त्र पुलिस में तैनात तवरेज आलम(26) पुत्र मोहम्मद सुल्तान शाह की बुखार व पीलिया के कारण सुकमा जिले में मौत हो गयी. 

जवान की मौत का समाचार मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया वहीं क्षेत्रीय लोग शोक की लहर में डूब गये। रविवार सुबह से ही जवान के पैतृक गांव कामुपुर में काफी भीड़ जुटी हुई थी परिजनों सहित ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग जवान का शव आने का इंतजार कर रहे थे काफी लेट लगभग चार बजे जवान का पार्थिव शरीर बाराचवर ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचा तो हजारों की संख्या में लोग फूल माला व तिरंगे के साथ बाराचवर ब्लाक मुख्यालय पहुंच गये और वहां से पैदल गांधीनगर मार्ग पर पार्थिव शरीर के साथ ” तवरेज आलम अमर रहे’ का नारा लगाते हुए पैतृक गांव कामूपुर पहुंचे जहां जवान का शव देख सभी लोगों की आंखे नम हो गई भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कामूपुर चटटी खचाखच भरी हुई थी नम आंखों के साथ जवान को सुपुर्द ए खाक किया गया । मृतक जवान तबरेज आलम 2012मे छत्तीसगढ़ शसस्त्र पुलिस मे भर्ती हुआ और उसकी तैनाती सुकमा जिले मे तैनात थी।


2016मे उसकी शादी सबानाबानो से हुई थी।मृतक जवान का एक पुत्र सैफ आलम 4वर्ष व एक लड़की फारिया 2वर्ष है।तीन भाईयो मे तबरेज दूसरे न०पर था तबरेज मिलनसार था।उसकी मौत की खबर जैसे ही लगी उसके घर पहुचकर सानत्वाना देने लगे।तबरेज का बड़ा भाई परवेज आलम उड़ीसा मे किसी प्राईवेट कम्पनी मे नौकरी करता है।तथा छोटा भाई शारूआलम घर पर रहकर पढ़ाई करता है। उसकी एक बहन नासीन खातून है जिसकी शादी हो चुकी हैःशव के साथ आये कम्पनी कमांडर ने बताया की  मृतक जवान तबरेज की मौत पीलिया और बुखार के वजह से हुई है।इस दौरान पुरी तरह मजहबी दिवार टूट गयी श्रद्धाजली देने वालो मे वरिष्ठ भा ज पा नेता बृजेन्द्र सिंह प०श्यामराज तिवारी शौकत अंसारी विवेक सौरभ देवेन्द्र सिंह बुन्देला यादव रामसागर यादव सदरेआलम अब्बास जावेद श्रीकान्त यादव सहित हजारो की तादात मे महिलाये और पुरूष मौजूद रहे।

 
 '