प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती का फिर मौका, सहायक अध्यापक के 5000 रिक्त पदों भर्ती जल्द
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बेरोजगार महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती का सुनहरा मौका मिलने वाला है। बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में जल्द ही सहायक अध्यापक के 5000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने सोमवार को बताया कि हाल ही में संपन्न हुई 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में सामान्य श्रेणी के लगभग 4000 पद रिक्त रह गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इन रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी।
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि इन रिक्त पदों को आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए 69000 शिक्षक भर्ती की मौजूदा मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 1133 पदों को इस श्रेणी के अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण नहीं भरा जा सका है। इन पदों को मेरिट लिस्ट में शामिल अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने न्याय विभाग से विधिक परामर्श मांगा है। परामर्श मिलते ही एक महीने के अंदर इन 5000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने 69000 शिक्षक भर्ती में बचे हुए पदों को भरने का अहम फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी पात्र अभ्यर्थी हैं। हमारी मेरिट लिस्ट तैयार है। 69000 भर्ती के समय हमने 69 हजार अभ्यर्थियों की सूची जारी की थी। उसी सूची से हम भर्ती करेंगे। सतीश द्विवेदी ने कहा कि 1.25 लाख भर्ती हमारे विभाग ने की है। हम न्याय विभाग के परामर्श का इंतजार कर रहे हैं। हमारे यहां विद्यार्थी और शिक्षक अनुपात बढ़िया है।
