Today Breaking News

Ghazipur: जिले में 2230 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रविवार को महात्मा ज्योतिबा फूले के जंयती पर टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका उत्सव मनाया गया, इस दौरान लोग कोरोना से खुद को सुरक्षित करने के लिए टीकाकरण केंद्र पर उत्साहित होकर पहुंचे। 45 वर्ष से ऊपर के लोगों में टीका लगवाने के लिए उत्साह है। 

2230 लोगों ने कोरोना की सुरक्षा की पहली डोज ली है। सीएमओ डा. जीसी मौर्या सहित नोडल अधिकारी कई केंद्रों पर टीकाकरण का निरीक्षण भी किया। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित सीएचसी ओर पीएचसी को करीब बारह हजार लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। सरकार ने 45 की उम्र से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाए जाने की घोषणा की है, तब से टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। वहीं बुर्जगों में टीकाकरण को उत्साह बना हुआ है। टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना के वैक्सीन विभाग की ओर से भेजवा दी गई है।

'