बलिया जिले में मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान को लेकर हवाई फायरिंग और पथराव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. दोकटी थाना अंतर्गत कोडरहा ऊपरवार के कर्णछपरा गांव के दो पोलिंग बूथों पर फर्जी मतदान को लेकर बवाल हो गया। सोमवार को दोपहर दो प्रधान पद के प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर हवाई फायरिंग हुई, साथ भी पथराव भी हुआ। इसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति बन गई।
इस दौरान मतदान के लिए लाइन में लगे वोटर भाग खड़े हुए। मतदान कर्मियों व सुरक्षाकर्मियों ने मतदान केंद्र के कमरों का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को सूचना किसी ने मोबाइल पर दी। वह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ग्राम पंचायत कोडरहा उपरवार में अन्य प्रत्याशियों के अलावा कर्णछपरा के संतोष सिंह व दीपक सिंह भी प्रधान पद के प्रत्याशी हैं। इन्हीं दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच फर्जी मतदान रोकने को लेकर बवाल हुआ था। ग्रामीणों का कहना था कि थानाध्यक्ष दोकटी से पूर्व में लिखित शिकायत की गई थी। उधर लक्ष्मण छपरा गांव के मतदान केंद्र पर भी फर्जी मतदान को लेकर ढेलेबाजी व हाथापाई हुई है।
