Today Breaking News

Ghazipur: 70 हजार के जाली नोट के साथ दो गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगर कोतवाली क्षेत्र के रौजा स्थित मुहम्मदाबाद बस स्टैंड के पास से पुलिस ने रविवार सुबह 11 बजे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से 70 हजार 400 रुपये के जाली नोट भी बरामद किए। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विमल कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी रजदेपुर उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी और प्रभारी स्वाट टीम विनीत राय रौजा मोड़ पर मौजूद थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति जाली करेंसी नोट बदलने के लिए गाजीपुर घाट से रौजा की ओर आ रहे हैं। खबर मिलते ही पुलिस रौजा एमएएच तिराहे पर राजकीय होम्योपैथिक कालेज की दीवार के पास छिपकर दोनों व्यक्तियों के आने का इंतजार करने लगी। इसी दौरान दो व्यक्ति मुहम्मदाबाद बस स्टैंड के पास आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमित कुमार चौबे निवासी मिरदादपुर थाना नोनहरा एवं राजेश यादव निवासी कटघरा थाना नंदगंज बताया। तलाशी में उनके पास से 500 रुपये के दो नोट, 200 के 273 नोट, 100 के 148 जाली नोट सहित 70 हजार 400 रुपये बरामद हुए। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र, स्वाट प्रभारी विनीत राय, सुनील कुमार तिवारी, रामप्रताप, भाईलाल, चंदनमणि त्रिपाठी, विकास तिवारी, गोविंद सिंह शामिल थे।

'