Ghazipur: पंचायत चुनाव से पहले टापटेन बदमाशों की आएगी शामत, डीएम को भेजा गया प्रस्ताव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख निर्धारित होने के बाद चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कवायद शुरु कर दी है। इसी क्रम में सुहवल थाना क्षेत्र के टापटेन बदमाशों को जिला बदर करने के लिए पुलिस प्रशासन ने रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी है।
इसकी जानकारी मिलने पर बदमाशों में हड़कंप की स्थिति बनी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। इसी क्रम में सुहवल पुलिस ने थाना क्षेत्र के साठ वर्ष के नीचे के हिस्ट्रीशीटरों, गैंगेस्टरों को जिला बदर एवं गुंडा एक्ट में पाबंद करने की कार्रवाई के अनुमोदन के लिए रिपोर्ट प्रेषित कर दी है। इसके बाद से ही अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले गंभीर आपराधिक वारदातों में शामिल रहे, जमानत पर बाहर आए तथा उनके जमानतदारों की जानकारी लेने के साथ उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। इस दौरान पुलिस आम लोगों से अपील भी कर रही है कि किसी भी तरह की आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए वह जागरूकता दिखाए। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के टापटेन बदमाशों की रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेजी गई है जिससे आगामी चुनाव को शांतिपूवर्क संपन्न कराया जा सके।