Today Breaking News

Ghazipur: ट्रैक्टर से लड़ी बोलेरो, सड़क किनारे खाई में पलटी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां स्थानीय थाना क्षेत्र के अभईपुर ग्राम स्थित यूनियन बैंक के पास रायपुर तिराहा पर बुधवार की रात करीब नौ बजे बोलेरो व ट्रैक्टर की टक्कर में बोलेरो सड़क किनारे खाई में जा गिरी। संयोग अच्छा रहा कि बोलेरो चालक व ट्रैक्टर चालक दोनों बाल-बाल बच गए। 

ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर चालक किसी गांव से गिट्टी व सीमेन्ट गिरा कर स्टेशन बाजार की तरफ जा रहा था और स्टेशन बाजार की तरफ से तेज गति से बोलेरो आ रही थी, कि अचानक रायपुर तिराहा के पास दोनों आमने-सामने आ गए। बोलेरो को बचाने के चक्कर में चालक ने तेजी से स्टेयरिंग घुमायी, लेकिन ट्रैक्टर के अगले पहिये से बोलेरो लड़ते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी। संयोग अच्छा था कि बोलेरो में चालक अकेला ही था और कोई उसमें सवार नहीं था। अगर ज्यादा लोग होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। बोलेरो चालक बिहार प्रान्त के अकोढ़ी का तथा ट्रैक्टर बरुइन का बताया गया। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण व अभईपुर चौकी पुलिस पहुंचकर घायल बोलेरो चालक को चिकित्सालय पहुंचाया तथा ट्रैक्टर को चौकी में खड़ा कराया गया।

 
 '