उत्तर प्रदेश में बेकाबू हो रहा कोरोना, 24 घंटे में 2600 नए केस सामने आने से हड़कंप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। मात्र 24 घंटों में नए मामलों की संख्या दोगुने से ज्यादा बढ़ी है। बुधवार को एक़ दिन में 1230 संक्रमित मिले थे जबकि गुरुवार को बढ़कर 2600 पर पहुंच गई। हालांकि कोरोना से होने वाली मौत के मामले में कुछ राहत रही। गुरुवार को प्रदेश में 9 लोगों की संक्रमण से मौत हुई जबकि एक दिन पहले बुधवार को यह संख्या 11 थी।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते एक दिन में कुल 1,24,135 सैम्पल की जांच की गई। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 3,49,22,434 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 11,918 कोरोना के सक्रिय मामलों में से 6,722 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों 287 मरीज इलाज करा रहे हैं जबकि बाकी सभी का इलाज सरकारी चिकित्सालयों में नि:शुल्क कराया जा रहा है। अब तक 5,99,045 लोग कोविड संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 510 लोग कोरोना से ठीक होने के कारण डिस्चार्ज किए गए हैं।
45 प्लस लोगों का टीकाकरण शुरू
इस बीच, गुरुवार से प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का टीकाकरण शुरू हो गया। बुजुर्गों की तुलना में 45 प्लस लोगों में टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह दिखा। प्री और पोस्ट रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भीड़ प्रदेश के 5000 टीकाकरण केन्द्रों में से ज्यादातर पर दिखी। लखनऊ में तो मंत्रियों व विधायकों से लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी टीकाकरण को लेकर उत्साह दिखाया और टीकाकरण केन्द्रों पर टीके लगवाने पहुंचे। शाम चार बजे तक प्रदेश भर में 1,23 650 लोगों को टीके लग चुके थे।
प्रदेश के सभी सरकारी व निजी मेडिकल कालेज, समस्त जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मंडलीय अस्पतालों में हफ्ते में छह दिन टीके लगाए जाने की व्यवस्था है। इसके अलावा सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को इन अस्पतालों के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी टीके लगाए जाने की व्यवस्था की गई है।
ऐसे लगवाएं टीका
कोविड टीका लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर जाकर प्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में ज्यादा दिक्कत हो या रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हों तो स्वयं के आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र लेकर केंद्र पर पहुंचना होगा। टीकाकरण केन्द्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी रजिस्ट्रेशन कराने में मदद करेंगे। निजी चिकित्सालयों में वैक्सीनेशन कराने पर एक डोज का 250 रुपये भुगतान करना होगा।
दोनों तरह के टीके प्रभावी और सुरक्षित- अमित मोहन
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव ने बताया कि टीकाकरण केन्द्रों पर लगाए रहे दोनों टीके को-वैक्सीन और कोवि- शील्ड प्रभावशाली व सुरक्षित हैं। जिन लोगों ने को-वैक्सीन लगवाई है, उनकी दूसरी डोज चार सप्ताह के बाद लगाई जा रही थी। पहले जो लोग कोवि शील्ड लगवा रहे थे, उनको भी दूसरी डोज चार सप्ताह के बाद लगाई जा रही थी लेकिन अब कोवैक्सीन को 04-08 सप्ताह के बीच लगाया जा सकता है जबकि कोविशील्ड 06 से 08 सप्ताह के बीच लगाया जाए तो इसका प्रभाव अधिक होगा। जिनको अब कोविड शील्ड लगाया जाएगा, उनको अब दूसरी डोज की तारीख 06 सप्ताह के बाद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,88,839 क्षेत्रों में 5,15,980 टीम दिवस के माध्यम से 3,16,45,240 घरों के 15,35,51,766 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।