Ghazipur: आग से आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर स्वाहा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर.भांवरकोल थाना क्षेत्र के रेवसड़ा गांव में बुधवार की देर रात आग लगने से आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर स्वाहा हो गई। इस घटना में देवनाथ पासवान, भृगुनाथ पासवान तथा परीखन पासवान की दो-दो रिहायशी झोपड़ियां तथा उनमें रखे गृहस्थी के सभी सामान जलकर नष्ट हो गये।
बताया जाता है कि देवनाथ पासवान बुधवार की रात अपने मवेशियों को मच्छरों से बचाने के लिए धूंआ किया था। तभी उसमें से निकली चिनगारी देवनाथ की झोपड़ी तक पहुंच गई और देखते ही देखते झोपड़ धू-धकर जल उठी। आग को बुझाने के लिए जब तक ग्रामीण वहां पहुंचे, तब तक तीनों पासवान परिवारों की कुल छह झोपड़ियां जलकर स्वाहा हो चुकी थी। साथ ही उमें रखे खाद्यान्न सहित चौकी, चारपाई, बिस्तर आदि सभी सामान व नगदी जल गया। अगलगी की इस घटना में भृगुनाथ व देवनाथ पासवान की दो-दो साइकिलें भी जल गई। बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।