Today Breaking News

मुख्तार अंसारी को मिली भाजपा नेता डा. अलका राय से जुड़ी एम्बुलेंस, कोर्ट तक का किया था सफर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. विधायक मुख्तार अंसारी पंजाब के मोहाली कोर्ट में जिस एंबुलेंस से पेश होने के लिए गया था उस मामले में नया माेड़ आया है। जांच में वह एंबुलेेंस जनपद के श्याम संजीवनी अस्पताल का बताया जा रहा है जिसकी कड़ी भाजपा नेता डा. अलका राय से जुड़ रही है। इस मामले में डा. राय ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि कुछ वर्ष पहले विधायक के प्रतिनिधि ने उनके अस्पताल के लिए एंबुलेंस दिलाने के कागजात की मांग की थी, जिसको उनके भाई ने दे दिया था। भाजपा की गोरखपुर क्षेत्र की वरिष्ठ नेत्री डा. अलका राय ने कहा कि उनका मुख्तार अंसारी से कोई संबंध नहीं है। कुछ वर्ष पहले एंबुलेंस के मामले में मेरे अस्पताल के लोगों से इसकी चर्चा हुई थी। 2013 में मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि ने विधायक निधि से अस्पताल को एंबुलेंस देने के लिए कुछ कागजात पर अस्पताल के डायरेक्टर व मेरे भाई ने दस्तखत किया था। हालांकि मामला पुराना हो गया है। विधायक के प्रतिनिधि के कहने पर ही दस्तावेज पर दस्तखत करवाया गया था। इसके विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उनका कोई अस्पताल बाराबंकी में नहीं है।


मुख्तार अंसारी गैंगस्टर कोर्ट में तलब

मऊ के अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/गैंगस्टर कोर्ट राम अवतार प्रसाद ने प्रभारी निरीक्षक दक्षिण टोला धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने न्यायालय में आवेदन किया था कि सदर विधायक मुख्तार अंसारी थाने के अपराध संख्या 55/2020 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त है। इस समय वह अपराध संख्या 4/2020 धारा 419,420,467,468,471 आई पी सी व 30 आयुध अधिनियम के अंतर्गत पंजाब पंत के रोपड़ जेल में निरुद्ध है । आवेदक के प्रार्थना पत्र पर सम्यक सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने मुख्तार अंसारी को जरिए वारंट बी 13 अप्रैल 2021 को  रोपड़ जेल से तलब करने का आदेश दिया। वहीं मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा ङ्क्षसह ने बताया की शस्त्र मामले में गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग के जरिए पेशी हुई जिसमें अगली तिथि 8 अप्रैल निर्धारित की गई।

 
 '