Today Breaking News

Ghazipur Corona Update: गाजीपुर जिले में 115 मिले कोरोना संक्रमित, हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में बुधवार को फिर 115 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। ऐसे में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1182 पहुंच गई है। वहीं 1011 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। जबकि 15 का जिला अस्पताल, सात का जिला जेल अस्पताल, 22 बीएचयू एवं 12 का इलाज गैर जिलों के अस्पतालों में चल रहा है। प्रतिदिन संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

कोरोना की दूसरी लहर थम नहीं रही है। जिले में रोजाना 100 से ऊपर लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोजाना एक हजार से ऊपर संदिग्धों की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट में मिले 115 संक्रमितों में आरटीपीसीआर से 14, एंटीजन से 97 एवं ट्रूनैट से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखा जाए तो पांच मार्च 2020 से अब तक 349651 की जांच हुई है। इसमें 344744 की रिपोर्ट आई है, जिसमें 6657 पॉजिटिव पाए गए हैं। देर शाम आई रिपोर्ट में जमानिया तीन, सैदपुर 20, सादात आठ, रेवतीपुर 22, मुहम्मदाबाद पांच, मरदह चार, मनिहारी सात, कासिमाबाद एक, जखनिया दो, गाजीपुर नगर दस, गाजीपुर सदर ब्लाक 26, देवकली दो, भदौरा ब्लाक के विभिन्न गांव में पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन संक्रमितों को ट्रेस करने के साथ संपर्क में आने वाले संदिग्धों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है.


'