Today Breaking News

प्रदेश में बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा, 24 घंटे में 187 ने दम तोड़ा; प्रदेश में 33214 नए संक्रमित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. वैश्विक महामारी की सेकेंड स्ट्रेन का कहर देश के साथ उत्तर प्रदेश में बेहद घातक होता जा रहा है। एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित का तो रोज ही रिकॉर्ड बन रहा है, अब तो मृतकों की संख्या भी बेहद डरावनी लगने लगी है। प्रदेश में हॉस्पिटल में बेड की कमी के साथ ऑक्सीजन समाप्त होने के कारण मृतकों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। 

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया प्रदेश में अब तक 2,42,265 सक्रिय केस हैं। कुल मिलाकर अब तक 6,89,900 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 10,346 लोगों की मृत्यु हुई है। बीते 24 घंटे में 187 लोगों ने दम तोड़ा है।  मंगलवार को 163 लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार को प्रदेश भर में जहां 29754 नए संक्रमित मिले थे, वहीं बुधवार को यह संख्या  33214 रही। इसी तरह एक दिन में मौत की संख्या भी 163 से बढ़कर 187 पर पहुंच गई। एक्टिव संक्रमित  की संख्या ढाई लाख के पार पहुंचने वाली है, जो कि अभी 242265 हो चुकी है।


प्रदेश में पिछले 24 घंटें में रिकॉर्ड 33214 नए कोविड-19 संक्रमित मिले हैं। इनमें भी राजधानी लखनऊ शीर्ष पर है। 24 घण्टे में लखनऊ में 5902 नए केस सामने आए हैं जबकि 21 की मौत हो गई है। यहां पर एक्टिव केस में 14198 संक्रमित ठीक हुए हैं। अभी भी लखनऊ में 55, 980 सक्रिय केस बीते 24 घंटे के अंदर लखनऊ के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में वाराणसी जहां पर वाराणसी में 2664, कानपुर नगर में 1811, प्रयागराज में 1828, मेरठ में 1273 केस आए हैं। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 536 केस, गोरखपुर में 987 केस आए, बरेली में 983, झांसी में 873, मुरादाबाद में 440, मुजफ्फरनगर में 679 केस आए हैं। 


जांच भी जारी: प्रदेश में बीते 24 घंटे में दो लाख 25,269 सैंपल्स की जांच की गई। इस तरह अब तक प्रदेश में 3,88,92,416 सैंपल्स की जांच की गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन भी जारी है। अब तक 93 लाख 76,419 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इसके साथ ही अब तक 17 लाख 69,611 लोगों वैक्सीन की दूसरी डोज को लगाई जा चुकी है।


प्रवासियों के टेस्ट के साथ क्वारंटीन की भी व्यवस्था: अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि हमको मुख्यमंत्री की तरफ से महाराष्ट्र और दिल्ली से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के साथ उनके लिए 76,000 से ज्यादा क्वारंटीन सेंटर खोलने के निर्देश हैं। इन सेंटर्स पर प्रवासी मजदूरों में से कोविड लक्षण वाले लोगों को रखा जाएगा। 


लखनऊ में तीन दिन से घर में पड़ी थी कोरोना पॉजिटिव महिला, कुत्ते नोंच रहे थे शव: राजधानी लखनऊ में एक कोरोना पॉजिटिव महिला का शव घर में पड़ा था। कोरोना संक्रमण से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी और उनका शव कुत्ते खा रहे थे। लखनऊ के थाना मडिय़ांव क्षेत्र के भरत नगर में सविता नाम की बुजुर्ग विधवा महिला अकेले रहती थी। महिला ने गांव के तीन लोगों को किराए पर एक कमरा दे रखा था। इस दौरान किराएदार पंचायत चुनाव में अपने गांव चले गए और महिला घर में अकेली रह गई। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह घर में ही रह गईं और दम तोड़ दिया। पड़ोसियों को बुधवार को बदबू आई तो पुलिस को बुलाकर घर का दरवाजा तोड़ा गया। कमरे में शव पड़ा था और कुत्तों के साथ अन्य जानवर उसको नोंच रहे थे। क्षत-विक्षत शव को लोगों ने किसी तरह से प्राइवेट गाड़ी में मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा। तीन वर्ष पहले उनके पति की मौत होने के बाद से वह अकेले ही वहां पर रह रही थीं। अपर नगर आयुक्त अमित  ने बताया कि महिला का शव तीन से घर में बंद पड़ा था। कोविड प्रोटोकाल के तहत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया जाएगा। 

'