Ghazipur: पीएम मोदी के विरूद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. थाना सादात पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि व्हाट्सएप डिजिटल वालिंटियर ग्रुप में एक मो0 न0 से प्रधानमंत्री भारत सरकार के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करते हुए फोटो सहित मैसेज किया गया है।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सादात पुलिस द्वारा मु0अ0स0 79/2021 धारा 505(2) भा0द0वि0 व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गय़ा । पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । इस क्रम में उ0नि0 शमीम अहमद मय हमराह फोर्स के थाना क्षेत्र में मामूर होकर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 79/2021 धारा 505(2) आईपीसी व 67 आईटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त की तलाश की जा रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि उपरोक्त मुकदमे से संबंधित अभियुक्त रेलवे क्रासिंग मरदापुर रोड पर मौजूद है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मरदापुर रेलवे क्रासिंग पर पहुँच कर वहाँ पर खड़े व्यक्ति को हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम राम प्रवेश प्रजापति S/O महेन्द्र प्रजापति ग्रा0 गोपालपुर PS शादियाबाद गाजीपुर बताया । जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए दाहिने हाफ पैंट के जेब में एक अदद रेडमी एन्ड्रायड मोबाइल रंग नीला आसमानी बरामद हुआ । उक्त मोबाइल से डिजिटल वालंटियर ग्रुप पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट किया था ।
