Today Breaking News

Ghazipur: आवास योजना की धीमी प्रगति पर नाराज हुए डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति समीक्षा की। इस दौरान वर्ष 2020-21 में स्वीकृत 634 लाभार्थियों के खाते में प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त जारी किए जाने की धीमी गति एवं लाभार्थियों की पूर्णता की प्रगति विवरण पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को प्रगति मे तेजी लाने का निर्देश दिया।

इस योजना के तहत राज्य के नोडल खाते में वर्तमान मे पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है। आवास साफ्ट के आंकड़ों का परीक्षण करने पर पता चला कि जनपद में 322 लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्हे प्रथम किस्त की धनराशि प्राप्त हुए 28 दिनों से अधिक का समय बीत गया है, उन्हे द्वितीय किस्त जारी की जा सकती है। जनपद में 19 ऐसे लाभार्थी हैं, जिन्हे द्वितीय किस्त प्राप्त हुए 52 दिनों से अधिक का समय बीत गया है, उन्हे तृतीय किस्त जारी हो सकती है। उन्होंने बताया है कि जनपद के मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सभी लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि योजना के खाते मे पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है। जिन लाभार्थियों द्वारा प्रथम व द्वितीय किस्त खर्च कर ली गई हो, वह अपने सचिव अथवा खंड विकास अधिकारी


से संपर्क कर द्वितीय किस्त व तृतीय किस्त की मांग करें। प्रथम किस्त 40 हजार नींव स्तर तक के लिए, दूसरी किस्त 70 हजार रुपये छत स्तर तक के लिए और तीसरी किस्त 10 हजार रुपये फिनसिग व रंगाई-पुताई के लिए दी जाती है। परियोजना निदेशक बाल गोविद ने बताया कि यदि कोई इसके लिए धन की मांग करता है तो संबंधित खंड विकास अधिकारी से एवं जनपद स्तर के दूरभाष संख्या 0548-221303 अथवा मोबाइल नंबर 9454465241, 9453517946, 8840895163 पर संपर्क कर सकते हैं। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

'