Ghazipur Corona Update: रिकार्ड 71 लोग मिले कोरोना संक्रमित, दो की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी से फैल रही है। सोमवार को रिकार्ड 71 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
वहीं दो लोगों की मौत भी हो गई। संक्रमितों में जिला क्षय रोग विभाग के दो कर्मी भी शामिल हैं। एक दिन में इतनी अधिक संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर बल आ गया है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5507 हो गई है। वहीं अब तक 97 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को कुल 2366 लोगों का सैंपल लिया गया। अब तक तीन लाख 31 हजार 357 लोगों की जांच हो चुकी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि संक्रमित मिल लोगों में से अधिकतम लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। जिनकी हालत खराब थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।