Today Breaking News

Ghazipur: पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत पांच बागी बसपा से निष्‍कासित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बसपा के वरिष्‍ठ नेता पूर्व ब्‍लाक प्रमुख धर्मदेव यादव सहित पांच बागी प्रत्‍याशी पार्टी से निकाल दिये गये है। 

बसपा जिलाध्‍यक्ष अजय कुमार भारती ने बताया कि घनश्‍याम चंद्र खरवार मुख्‍य सेक्‍टर प्रभारी वाराणसी मंडल के नेतृत्‍व में गठित टीम ने पांच बागी प्रत्‍याशियो को पूर्व ब्‍लाक प्रमुख धर्मदेव यादव सादात वार्ड नं. 21, लल्‍लन यादव वार्ड नं. 8, अभिमन्‍यु गौतम वार्ड नं. 9, अशोक ओझा वार्ड नं. 48, फैयाज अहमद वार्ड नं. 9 पार्टी से निष्‍कासित कर दिया है। अजय भारती ने बताया कि अधिकृत उम्‍मीदवारो के अलावा अगर कोई भी उम्‍मीदवार बसपा का झंडा पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का फोटो आदि का प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

 
 '