Today Breaking News

Ghazipur: नाबालिग को ब्याह कर ले जा रहे थे राजस्थान, चाइल्ड लाइन की पहल पर चार गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/वाराणसी.  कैंट स्टेशन पर किशोरी को राजस्थान ले जा रहे चार लोगों को चाइल्ड लाइन की सहायता से जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। उनके चंगुल से मुक्त कराकर किशोरी को आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया। जीआरपी की पूछताछ में आरोपित जब इधर-उधर की बातें करने लगे तो शक और बढ़ गया। वहीं, किशोरी ने आरोप लगाया कि उसके पिता को बहलाकर उसे राजस्थान ले जाने की तैयारी की गई थी।

जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि गाजीपुर बड़ेसर क्षेत्र निवासी नाबालिग के पिता ने अलवर (राजस्थान) के दिलीप कुमार के साथ शादी कर दी। गाजीपुर में ही शादी के बाद दिलीप और उसके साथी गोङ्क्षवद गोयल, मोनू और सुनील लौट रहे थे। कैंट स्टेशन पर नाबालिग को अपने साथ हुई घटना का अहसास हुआ। किशोरी को बेचैन देख चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों ने राजस्थान निवासी चारों लोगों से पूछताछ की। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर जीआरपी को अवगत कराया गया। मौके पर पहुंची जीआरपी निरीक्षक गीता राय ने चारों को हिरासत में ले लिया।


पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसके माता-पिता को बहला-फुसलाकर उसकी शादी दोगुना अधिक उम्र के युवक से कर दी गई जो रिश्तेदार भी नहीं है। नाबालिग की तहरीर पर जीआरपी ने चारों के खिलाफ अपहरण व बाल तस्करी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

 
 '