Ghazipur: एसडीएम और तहसीलदार करेंगे कोविड अस्पतालों की निगरानी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में बनाए गए कोविड अस्पतालों की एसडीएम व तहसीलदार निगरानी करेंगे। डीएम मंगला प्रसाद ने उन्हें कोविड अस्पतालों का नोडल बनाया है। नोडल अधिकारी प्रतिदिन अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद सायं छह बजे तक डीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। दिन पर दिन बिगड़ती जा रही कोविड अस्पतालों की हालत में सुधार करने के लिए डीएम ने यह कदम उठाया है।
डीएम ने निर्देश दिया हैं? कि तैनात सभी नोडल अधिकारी संबंधित चिकित्सालयों में प्रतिदिन जाकर अस्पताल में कितने मरीज एडमिट हैं? भर्ती मरीजों में से कितने कोविड मरीज है? क्या भर्ती सभी कोविड, नान कोविड मरीजों को आवश्यकता होने पर आक्सीजन की उपलब्धता हैं? या नहीं? जीवन रक्षक दवाये हैं? या नहीं? चिकित्सालय में स्टाफ नर्स एवं वार्ड ब्याय भर्ती मरीजों वाले वार्ड में तैनात हैं या नहीं, बिदुओं का निरीक्षण कर आख्या शिविर कार्यालय को सायं छह बजे तक प्रेषित करें।
बनाए गए नोडल अधिकारी
नोडल अधिकारी के रूप में अनिरूद्ध प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर 9454417075, मुकेश सिंह तहसीलदार सदर 9494417081, आशीष कुमार सिंह नायब तहसीलदार सदर 6307811414, विक्रम सिंह उपजिलाधिकारी सैदपुर 9454417077, सूरज यादव उपजिलाधिकारी जखनिया 9454407079, अजीत सिंह तहसीलदार जखनियां 9454417089, दिनेश कुमार तहसीलदार सैदपुर 9454417085, राजेश कुमार गुप्ता उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद 9454417076, रमेश मौर्या उपजिलाधिकारी सेवराई 9454417091, सत्येंद्र कुमार मौर्य नायब तहसीलदार 7054410284 को तैनात किया गया है।
गाजीपुर कोरोना कंट्रोल रूम नंबर - 18002576200
गाजीपुर में बनाए गए सरकारी कोविड अस्पताल व उनके अधीक्षक का नंबर
1- जिला अस्पताल, 50 बेड। - सीएमएस डा. राजेश कुमार सिंह 9450755364
2- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर 30 बेड। - डा. केपी सिंह 9415204508
3- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात, 30 बेड। - डा. रामजी सिंह 8697887561
4- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद 30 बेड। - डा. संजीव कुमार 8795000310
5- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा 30 बेड। - डा. आशीष राय 7704075202
गाजीपुर में बनाए गए निजी कोविड अस्पताल व उनके प्रबंधक का नंबर
1- गौसिया आयुर्वेदिक चिकित्सालय सहेड़ी 107 बेड। - डा. एसए नैयर रिजवी 7860262514
2- सिंह लाइफ केयर हास्पिटल जमनियां मोड़ 100 बेड। - डा. राजेश कुमार सिंह 7007445240
3- वर्ल्ड ग्रीन हास्पिटल सैदपुर 100 बेड। - डा. मुकेश सिंह 9648599998
4- आरएस हास्पिटल देवा दुल्लहपुर 150 बेड। - डा. राजेश पांडेय 8175852700
5- धनरावती हास्पिटल जखनियां 25 बेड। - डा. नंदलाल यादव 9918466605
6- गुडविल हास्पिटल आमघाट, शहर 25 बेड। - डा. रविरंजन 9006242724
7- मां सरस्वती सेवा संस्थान महेगवां मरदह 150 बेड। - डा. हरीश यादव 8810426435
8- केएसवी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज सादात 100 बेड। - डा. विजय यादव 9935517000