Today Breaking News

2003 से पहले जन्म लेने वालों को एक मई से लगेगा कोरोना टीका, पंजीयन आज से

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. जिले में एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने 18 से 45 वर्ष की आयु वाले 22 लाख लाभार्थियों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा है। स्वास्थ्य विभाग के मानक के मुताबिक 2003 से पहले जन्म लेने वाले इसका लाभ उठा सकेंगे। एक मई से शुरू होने वाले टीकाकरण सत्रों के लिए बुधवार, 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल पर पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होगी।

जिले में अभी तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लग रहा है। केंद्र सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने की घोषणा की थी। इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग करीब 22 लाख लोगों का अनुमानित लक्ष्य लेकर चल रहा है, तो वहीं टीकाकरण सत्र के लिए मंगलवार को जिले को 7.77 लाख सिरिंज प्राप्त हुईं हैं। बनारस में वैसे तो 80 लाख सिरिंज का स्टाक है, जो चार मंडल के 14 जिलों को भेजा जाएगा। एक मई से शुरू टीकाकरण के लिए 2003 से पहले जन्म लेने वालों को आनलाइन पंजीयन कराना होगा। इसमें आधार कार्ड का नंबर फीड करना होगा। जिन लोगों की उम्र आधार कार्ड के हिसाब से 2003 के बाद की होगी, उनका पंजीयन नहीं होगा। इसके लिए टीकाकरण केंद्र की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, ताकि अभियान में लोगों को सहुलियत हो। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि हम लोग तैयारी शुरू कर दिए हैं। एक साथ इतने ज्यादा लोगों के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग माइक्रो प्लान तैयार कर रहा है।

ये भी पढ़े: - कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे और कहां करें

आक्सीजन प्लांट के लिए आज अनलोड होगी मशीन

पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में प्रस्तावित आक्सीजन प्लांट के लिए प्लेटफार्म बनकर तैयार है। उपकरण भी पहुंच चुके हैं, जिन्हें बुधवार तड़के ट्रक से अनलोड कर हास्पिटल परिसर में रखा जाएगा। उपकरणों को पूरी तरह इंस्टाल करने में तीन से चार दिन का समय लगेगा। प्रभारी सीएमएस डा. आरके यादव के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो हास्पिटल में अगले पांच से छह दिनाें में आक्सीजन प्लांट शु़रू हो जाएगा।


उधर, मंडलीय हास्पिटल-कबीरचौरा में प्रस्तावित 1.10 करोड़ रुपये की लागत वाले आक्सीजन प्लांट के लिए स्थान तय करने बाबतपुर स्थित इंडियन आयल की टीम पहुंची। तीन से चार स्थानों का निरीक्षण कर टीम वापस लौट गई। प्रभारी एसआइसी डा. हरिचरण ने बताया कि टीम ही स्थान तय करेगी। इसके बाद दिल्ली से उपकरण मंगाया जाएगा।

 
 '