Today Breaking News

Ghazipur Panchayat Chunav: गाजीपुर में पंचायत चुनाव के प्रचार का शोर थमा, गुपचुप जनसंपर्क जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर मंगलवार की शाम को जिले में चुनाव प्रचार थम गया। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार थम जाने के बाद भी प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए मनाने में जुटे हैं। कहीं-कहीं तो प्रत्याशी मतदाताओं को तरह-तरह के प्रलोभन भी दे रहे हैं। हालांकि पुलिस और एलआईयू की टीमें इस पर नजर बनाए हैं और सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। चुनाव प्रचार थमने के बाद पुलिस औरप्रशासन का पूरा फोकस पोलिंग स्टेशनों पर है और वहां इंतजाम दुरुस्त कराए जा रहे हैं ।

प्रदेश में पंचायत चुनाव का चौथा और अंतिम चरण 29 अप्रैल को गाजीपुर में मतदान के साथ समाप्त हो जाएगा। जिले में पंचायत चुनाव के मतदान को अब कुछ ही घंटे बचे हैं, फिर भी सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंके हैं। मंगलवार को सुबह से प्रचार वाहन सड़कों पर नजर आए तो शाम ढलते ढलते चुनावी शोर शांत हो गया। किसी भी प्रत्याशी के वाहनों को देर शाम के बाद प्रचार करते नहीं देखा गया। हालांकि अभी भी प्रत्याशी गुपचुप तरीके से लोगों के घरों में पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की रहे हैं। वहीं आम मतदाता भी गुणाभाग में जुटा है कि कौन सा प्रत्याशी कैसा है, किससे विकास की उम्मीद की जा सकती है। 


इस तरह के तमाम विचार विमर्श करने के साथ मतदाता रणनीति बनाने में जुटा हैं। वहीं दूसरी ओर मतदाताओं की खामोशी और सबको हां-हां करने की प्रवृति से प्रत्याशी भी उहापोह में हैं। दूसरी ओर प्रत्याशियों के कार्यालय पर भी चर्चाओं और चुनावी कवायदे कम नहीं हो रही। प्रत्याशी बूथों के लिए एजेंट की भी तलाश कर रहे हैं कि कौन से बूथ पर उनका कौन सा एजेंट रहेगा। बस्ते पर कौन बैठेगा। विभिन्न पदों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के यहां वोटर पर्ची भी भिजवा रहे हैं। जिसमें वोटर का नाम, वोटर लिस्ट का क्रमांक, लिखा हुआ है। इन्हीं वोटर पर्ची के साथ-साथ प्रत्याशी अपना चुनाव चिह्न भी हर वोटर तक पहुंचा रहे हैं। उधर जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी हर गांवों पर अपने बस्ते पहुंचा रहे हैं, जिसमें वोटर पर्ची, वहां की वोटर लिस्ट आदि आवश्यक सामग्री शामिल है।


बतातें चलें कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गाजीपुर में अंतिम चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के लिए आठ ब्लॉक के मतदाता गांव की सरकार चुनेंगे। इसमें कुल 29 लाख 23 हजार 400 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदाताओं की सुविधा के लिए 1626 मतदान केंद्र तथा 4654 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जिले में ग्राम प्रधान के कुल 1238, ग्राम पंचायत सदस्य 15680, ब्लाक प्रमुख 16, बीडीसी सदस्य 1679 और जिला पंचायत चेयरमैन के अलावा कुल 67 सदस्यों के लिए चुनाव होना है। जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट महिला के लिए आरक्षित है, जिसके चलते जिला पंचायत में 40 सीटों पर महिला प्रत्याशियों की अधिकता है। 


सभी पंचायतों के मतदान की मतगणना विकास खंड स्तर पर दो मई को होगी। जिलाधिकारी एमपी सिंह और एसपी ओपी सिंह की ओर से गठित टीमों ने पोलिंग स्टेशनों का जायजा लेकर इंतजामों को दुरुस्त करा रहे हैं। जिले में चुनाव के लिए 20 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे इसमें वाराणसी और जौनपुर से भी पुलिसकर्मियों की डयूटी रहेगी। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी के अनुसार कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच मतदान को लेकर होमवर्क पूरा कर लिया है। पुलिस डयूटी भी तय हो गई है उन्हें आज पुलिस लाइंस में ब्रीफ कर दिया गया है। इसके अलाव सभी सीओ को भी निर्देशों से अवगत करा दिया गया है।

 
 '