Today Breaking News

Ghazipur Panchayat Election: प्रधान पद के लिए 9041, बीडीसी 6662 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 4211 ने किया नामांकन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। नामांकन के पहले दिन विभिन्न विकासखंडों पर उम्मीदवारों ने ग्राम पंचायत के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए तथा जिला मुख्यालय स्थित राइफल क्लब में जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की ओर से नामांकन किया गया। 

पहले दिन सोलह विकासखंड के प्रधान पद के 1238 पद के सापेक्ष 9041, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 1679 पद के सापेक्ष 6662 तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के 15680 पद की तुलना में 4211 तथा जिला पंचायत सदस्य पद की 67 सीट के लिए रात नौ बजे तक 518 ने पर्चा दाखिल किया था। उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के चलते विभिन्न विकासखंडों में पूरे दिन गहमागहमी रही। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले में चौथे चरण में कराए जाने वाले चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई। नामांकन के प्रथम दिन सदर विकासखंड में प्रधान पद के लिए 605, बीडीसी के लिए 493 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 130 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 


भदौरा विकासखंड में प्रधान पद के लिए 433, बीडीसी 366, ग्राम पंचायत सदस्य 351, मरदह में प्रधान पद के लिए 515, बीडीसी 397, ग्राम पंचायत सदस्य 269, कासिमाबाद में प्रधान पद के लिए 664, बीडीसी 413, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 147 तथा सादात में प्रधान पद के लिए 689, बीडीसी 426 एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 282 ने नामांकन किया। भांवरकोल ब्लाक में प्रधान पद के लिए 496, बीडीसी 355, ग्राम पंचायत सदस्य 204, जमानिया 647, बीडीसी 568, ग्राम पंचायत सदस्य 519, करंडा प्रधान 426, बीडीसी 325, ग्राम पंचायत सदस्य 184, बाराचवर प्रधान 527, बीडीसी 319, ग्राम पंचायत सदस्य 155, मनिहारी प्रधान 741, बीडीसी 484, ग्राम पंचायत सदस्य 123, जखनिया प्रधान 698, बीडीसी 513, ग्राम पंचायत सदस्य 276, रेवतीपुर प्रधान 406, बीडीसी 407, ग्राम पंचायत सदस्य 640, मुहम्मदाबाद प्रधान 597, बीडीसी 440, ग्राम पंचायत सदस्य 321, बिरनो प्रधान 329, बीडीसी 224, ग्राम पंचायत सदस्य 99, सैदपुर प्रधान 550, बीडीसी 460, ग्राम पंचायत सदस्य 196, देवकली प्रधान 718, बीडीसी 472 एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 315 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा।

'