Today Breaking News

गाजीपुर पंचायत चुनाव - 'खा पिया सटके, वोट मारा हटके'

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. इस बार पंचायत चुनाव का अजब रंग है। प्रत्याशी मतदाताओं को समझ ही नहीं पा रहे हैं। मतदाता किसी को भी ना नहीं कह रहे हैं। अब तो घर ही नहीं खेत और खलिहान में वोट मांगे जा रहे हैं। मत के लिए दावते भी दी जा रही हैं। कोरोना महामारी के दौर के बावजूद दावत लेने से कोई परहेज भी नहीं कर रहा है। प्रशासन की नजरों में धूल झोंक कर दावत दी जा रही है। खाऊ मतदाता प्रत्याशी का जय हो का नारा लगाते नहीं थक रहे हैं। खाऊ मतदाताओं का एक नारा प्रचलित हो रहा है खा पिया सटके, वोट मारा हटके।

पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार कार्य तेज कर दिया गया है। प्रत्याशी और उनके समर्थकों में कोरोना वायरस का तनिक भी भय नहीं दिख रहा है। बिना मास्क के सोशल डिस्टेंसिग को भूलकर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। प्रचार का कार्य सुबह से शुरू होकर देर रात तक चल रहा है। अपने को कर्मठ, ईमानदार, गरीबों का मसीहा बताकर विकास करने के लिए वोट मांगा जा रहा है, जबकि आम जनता पूरी तरह से खामोश हैं। वह अपना पता नहीं खोल रही है, जो भी प्रत्याशी उससे वोट मांगने जा रहा है, वह उसी को मतदान करने पर हामी भर रहा है। आजकल चट्टी चौराहे की दुकानें गुलजार रह रही है, जिससे चाय व पान वाले दुकानदारों की चांदी कट रही है। दुकान पर पहुंचे प्रत्याशी बिना भेदभाव किए जमकर सभी की सेवा में लग जा रहे हैं.

 
 '