Ghazipur: कोरोना गाइडलाइन का पालन कर करें पंचायत चुनाव प्रचार- जिलाधिकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा सैदपुर तहसील में क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्भावित प्रत्याशियों के साथ मीटिंग की गई।
डीएम-एसपी द्वारा प्रत्याशियों से यह अपील की गई कि चुनाव के दौरान वोटरों को किसी भी प्रकार का प्रलोभन ना दें तथा प्रत्याशियों से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रचार करने की अपील की गई। किसी व्यक्ति द्वारा किसी प्रत्याशी के समर्थन में वोटरों को डराने एवं धमकाने की शिकायत मिलने पर उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई। उन्होने वोटरों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
