गाजीपुर पंचायत चुनाव: एसडीएम ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद विकास खंड की 99 ग्रामसभाओं में कराये जाने वाले त्रिस्तरीय चुनाव के मतगणना स्थल की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने मतगणना स्थल के रूप में चुने गये विद्यालय गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट सनेहुआ का स्थलीय निरीक्षण किया। मतगणना के दौरान वहां पर लगाए जाने वाले टेबल से लेकर मत पेटिकाओं को स्ट्रांग रूम से गणना किए जाने वाले कमरे तक की सुरक्षा देखी।
साथ ही मतगणना स्थल पर मौजूद कर्मियों से लेकर एजेंट तक के संबंध में आवश्यक रणनीति सहित निर्देशों को कार्य में लगे कर्मचारियों को समझाया। विकासखंड के निजी विद्यालय गोपीनाथ विद्यापीठ सनेहुआ पर त्रिस्तरीय चुनाव के मतदान का गणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना विद्यालय में बनाए गए 24 टेबल पर सम्पन्न की जाएगी। इस दौरान कोविड के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। मत पेटिका को लेकर जाने और ले आने का रास्ता अलग और एजेंटों के आने जाने का रास्ता अलग होगा। मत पेटिकाओं को मतगणना टेबल तक ले जाते समय एजेंट का उस रास्ते में आना जाना बंद रहेगा। साथ ही मतगणना स्थल के भीतर मोबाइल ले जाना मना रहेगा। मतगणना स्थल से 200 मीटर की दूरी तक कोई भी आम जनता से संबंधित व्यक्ति भीड़ नहीं लगा सकेगा। तैयारियों में जुटे कर्मचारियों को वहां पर बनाई गई रूप-रेखा के अनुसार उपजिलाधिकारी भारत भार्गव, खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा, तहसीलदार विराग पांडेय ने व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने कहा कि मतगणना के लिए यह जगह पूरी तरह से उपयुक्त है। इसके लिए सुरक्षा के साथ-साथ पारदर्शिता के सभी मानक तैयार कर लिए गए हैं। इसी स्थल से 28 अप्रैल को पूर्व पोलिंग पार्टियां भी रवाना की जाएंगी। इस कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को भी दिए गए निर्देशों के अनुसार अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
विभिन्न पदों के लिए बिके कुल 146 पर्चे
भांवरकोल। पंचायत चुनाव की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे चुनाव में पर्चा खरीदने वालों की भीड़ बढ़ने से ब्लाक परिसर में गहमागहमी बनी रही। पर्चा खरीद कर सम्भावित प्रत्यासी ट्रेजरी आदि आवश्यक कागजात जुटाने में जुट गये हैं। लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी ट्रेजरी जमा करने में हो रहा है। खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 146 पर्चे बिके। बताया कि अब तक प्रधान पद के कुल 68 पंचायतों के लिए प्रधान पद के लिए 654, बीडीसी के 488 व पंचायत सदस्य के लिए अब तक मात्र 291 पर्चे बिके हैं। उन्होंने बताया कि सबसे कम ग्राम सभा सदस्य के पर्चे बिके हैं।
जनसंवाद कर सम्भावित प्रत्याशियों को पढ़ाया आचार संहिता का पाठ
भांवरकोल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव दि़वेदी ने जनसंवाद में सम्भावित प्रत्याशियों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। पूर्वान्ह शेरपुर निराला विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय कुंडेसर में दावेदारों से सीओ ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन से चुनाव आचार संहिता की गाइड लाइन से रूबरू करते हुए लोगों से अपील की कि भयमुक्त वातावरण में मतदान में भाग लेकर चुनाव शकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि दावेदार किसी भी तरह से प्रलोभन देने से बचे। उन्होंने ग्रामीणों और संभ्रांत लोगों से वार्ता करते हुए कहा कि आप लोग किसी प्रकार के प्रलोभन में न पड़ें। यदि किसी प्रत्याशी द्वारा प्रलोभन के लिए साड़ी, पैसा, शराब या अन्य कोई वस्तु दिया जा रहा है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके। प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों को बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। अपराधिक छवि का कोई व्यक्ति चुनाव एजेंट या मतगणना में कत्तई भाग नहीं लेगा। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अराजकता कत्तई बर्दास्त नहीं की जाएगी। गांव में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, सम्प्रदाय के नाम पर कोई वोट नहीं मांगेगा। पंचायत के लिए कोई प्रत्याशी वाल पेंन्टिंग नहीं कराएगा। पंचायत पोस्टर पर मुद्रक का नाम छापना अनिवार्य होगा।ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। ऐसा करने वाले प्रत्याशी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि आपको ऐसा लगे कि कोई व्यक्ति शांति व्यवस्था में खलल डाल रहा है या डालने की कोशिश कर रहा है, तो तत्काल पुलिस को अवगत करायें, ताकि उसके ऐसा करने से रोका जा सके। इस मौके थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा, चौकी इंचार्ज एसआई सकलदीप सिंह, ओंमकार तिवारी सहित विभिन्न पदों के दावेदार मौजूद रहे।
सीओ ने जाना अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था का हालभांवरकोल। पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद राजीव द्विवेदी ने मंगलवार को क्षेत्र के अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने फखनपुरा, शेरपुर, महेशपुर, रानीपुर आदि मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मातहतों के साथ सुरक्षा रणनीति पर विचार किया। उन्होंने मौके पर मौजूद एसओ शैलेश मिश्रा, अन्य मातहतों से इन संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पूर्व चुनावों में हुई गड़बड़ी की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स के अलावा कडी़ निगाहबानी रखी जाएगी। किसी भी गड़बड़ी पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही तहसील के सभी अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के बावत रणनीति सुनिश्चित करेंगे, ताकि इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान को शांन्तिपूणं ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। इस मौके पर एसओ शैलेश कुमार मिश्रा, एसआई सकलदीप सिंह, ओंमकार तिवारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
