Today Breaking News

Ghazipur: पंचायत चुनाव को लेकर गाजीपुर सरकारी मशीनरी अलर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सरकारी मशीनरी अलर्ट पर है। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी गांव-गांव भ्रमण कर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं। शरारती तत्वों को जिला बदर करने के साथ ही बड़े पैमाने पर लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भागदौड़ में जुटे हैं। पुलिस आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।

पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने बड़े पैमाने पर मुचलका पाबंद की कार्रवाई की है। पुलिस ने लगभग दो हजार लोगों को करोड़ रुपये की धनराशि से पाबंद किया है। इसके अलावा अपराधियों को जिला बदर किया है ताकि वह चुनाव को प्रभावित न कर सकें। इसके अलावा 300 लोगों के खिलाफ एनबीडब्लू लिया गया है और लगभग 100 लोगों के खिलाफ गुंडाएक्ट की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा पुलिस ने 200 सौ लोगों को रेडकार्ड जारी किए हैं। प्रभारी निरीक्षक अनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। चुनाव में खुराफात की आशंका के मद्देनजर बड़े पैमाने पर लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है। अगर चुनाव में कोई गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। चुनाव में अवैध शराब और बदमाशों का सहारा लेने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

'