Today Breaking News

मुख्तार अंसारी को लाने के लिए पंजाब रवाना हुई योगी पुलिस टीम, बढ़ाई गई जेल की सुरक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बांदा. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब से लाने के लिए बांदा पुलिस की एक टीम सोमवार सुबह रवाना हो गई है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बांदा जेल में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। मुख्तार को लाने के लिए गई टीम में पीएसी की भी एक बटालियन शामिल है।

हालांकि इस पूरे मिशन को लेकर कोई भी अधिकारी फिलहाल कुछ कहना नहीं चाह रहे हैं। यानी पूरी तरह से गोपनीयता बरती जा रही है। वहीं, बांदा जेल को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है। प्रवेश और निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनपर कड़ी नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़े: दहशत में बाहुबली: गोपनीय रास्ते से UP जेल लेकर जाएंगे मुख्तार अंसारी को 

 
 '