नई दिल्ली से वाराणसी और बिहार वापसी के लिए 29 को स्पेशल ट्रेन चलेगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. नई दिल्ली से वाराणसी और बिहार लौटने वाले लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ट्रेन नंबर 04480 नई दिल्ली-जयनगर 29 अप्रैल को रात 11.55 बजे चलेगी।
यह वाराणसी समेत विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए जयनगर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04482 नई दिल्ली -सीतामढ़ी 29 अप्रैल की रात 11 बजे चलेगी, जो तीसरे दिन रात 2.10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। यह भी वाराणसी समेत पूर्वांचल के विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए आएगी।
मुंबई, दादर, पुणे की ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये
महाराष्ट्र से लौटने वाले लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के फेरे में बढ़ोतरी की है। ट्रेन नंबर 09036 मंडुवाडीह-दादर ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी का संचलन 29 अप्रैल को भी होगा। ट्रेन नंबर 01105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 4 मई को, ट्रेन नंबर 01106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 05 मई को, ट्रेन नंबर 01101 दादर-मंडुवाडीह 09 मई तक हर रविवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को, ट्रेन नंबर 01102 मंडुवाडीह-दादर ग्रीष्मकालीन 04 से 11 मई तक हर मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 04 मई को, ट्रेन नंबर 01054 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस छह मई को भी चलेगी। ट्रेन नंबर 01109 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह पहली व आठ मई को, ट्रेन नंबर 01110 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 02 और 09 मई को चलेगी। ट्रेन नंबर 01320 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 05 मई को चलेगी। ट्रेन नंबर 01457 पुणे-मंडुवाडीह चार मई को और ट्रेन नंबर 01458 मंडुवाडीह-पुणे छह मई को चलाई जाएगी।