Ghazipur: डीएम ने दो कुख्यातों के खिलाफ की एनएसए की कार्रवाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डीएम ने जिले के दो शातिर अपराधियों के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की है। वर्तमान समय में दोनों जिला कारागार में निरुद्ध हैं।
आदेश की नोटिस जिला कारागार में तामील करा दी गई है। बीते 14 अक्तूबर की रात सैदपुर कोतवाली के देवचंदपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर हुई डकैती एवं हत्या की घटना में शामिल शातिर अपराधी करंडा थाना के गोशंदेपुर निवासी राकेश सिंह उर्फ गुड्डूू हाड़ी एवं सुहवल थाना क्षेत्र के रमवल गांव निवासी रियाजुल खां जिला कारागार में निरुद्ध हैं। इनके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर सैदपुर के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह द्वारा मिली रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने एनएसए की कार्रवाई की है, जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति का दुस्साहस न कर सकें। दोनों पर जिले के कई थानों में गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।