Today Breaking News

Ghazipur: पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह में पुलिस अधीक्षक के गाने के लोग हुए कायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ‘भंग का रंग जमा हो चकाचक, फिर लो पान चबाए’ गीत सुनाकर पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार की रात समा बांध दिया। शहर के पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में उनकी ओर से गाए इस गीत पर वहां उपस्थित अन्य पुलिस कर्मी भी थिरकने लगे। 

इस अवसर पर गायक कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर लोगों को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को रंगों के पर्व होली की शुभकामना देते हुए कहा कि यह प्रेम और आपसी सौहार्द का त्यौहार है। इसे सभी को मिल-जुलकर मनाना चाहिए। होली सकुशल संपन्न होने पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों-पुलिस कर्मियों सहित जनपद वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी सीओ, एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सभी थानों के एसओ तथा पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहे सभी रिक्रूट्स मौजूद थे।

 
 '