Ghazipur: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ चलाया सघन अभियान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एसपी सिटी के नेतृत्व में गुरुवार को कोतवाली भुड़कुड़ा अंतर्गत क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। थाना क्षेत्र में घटारो गांव में मंगलवार को गोली चली थी, उसी क्रम में वीरेंद्र यादव निवासी घटारो के खिलाफ व उसके सहयोगियों के घर पुलिस ने दबिश दी।
इस बारे में क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा गौरव सिंह से पूछने पर बताया कि पंचायत चुनाव और घटारो गांव में चली गोली की वजह से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने को लेकर हिस्ट्रीशीटर व नामजद अभियुक्त की तलाश की गई। साथ ही उसके सहयोगियों की भी तलाश की जा रही है। इस अभियान में भुड़कुड़ा सहित दुल्लहपुर, शादियाबाद, नंदगंज की पीएससी मौजूद रही।