Ghazipur: थानाध्यक्ष सहित 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ लूट के मामले में चार्जशीट दाखिल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पांच वर्ष पूर्व जमानियां कोतवाली के किशुनीपुर निवासी सपना पांडेय के घर हुए लूट के आरोपित तत्कालीन सुहवल थानाध्यक्ष प्रवीण यादव सहित कुल 11 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। उनके खिलाफ शासन से अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद वाराणसी के एसपी ग्रामीण ने चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी तेज कर दी है। इससे संबंधितों में खलबली मची है।
शासन ने स्वीकृति पिछले 12 फरवरी को ही दी थी, लेकिन मामला दबा रहा। पीडि़ता को इसकी जानकारी तब हुई जब उसने इस संदर्भ में आइजीआरएस पोर्टल पर जवाब मांगा। सपना पांडेय का आरोप है कि 21 सितंबर 2016 को जमानियां स्थित सनसाइन पब्लिक स्कूल में तत्कालीन सुहवल थानाध्यक्ष प्रवीण यादव आए और उसे प्रबंधक में कमरे में बुलाए। प्रवीण यादव ने कहा कि आपके खिलाफ स्कूल के प्रबंधक के बड़े भाई ने 50 लाख रुपये के गबन की दरखास्त दी है। इसके बाद वह मुझे लेकर मेरे घर जमानियां कोतवाली के किशुनीपुर चले गए और मेरे पिता ओंकानाथ पांडेय की आलमारी में रखे ढाई लाख के गहने और एक लाख 16 हजार रुपये निकाल लिए और फिर मुझे लेकर स्कूल पहुंचे। मुझसे व मेरे पिता से कई सादे कागज व स्टाम्प पर हस्ताक्षर भी बनवाए।
थानाध्यक्ष सुहवल के कहने पर मुझको महिला आरक्षी अनिता सिंह के आवास पर रात भर रखा गया। अगले दिन मुझे जमानियां यूबीआइ शाखा ले गए और मेरे वेतन के दो लाख 16 हजार रुपये की धनराशि को चेकबुक पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाकर निकलवा लिया गया। सपना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसकी विवेचना एसपीआरए वाराणसी कर रहे थे। एसपीआरए ने दोषी पुलिसकर्मियों से संबंधित अभियोजन स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित किया।
बोलीं पीड़िता
आइजीआरएस पोर्टल पर जानकारी मांगने पर पता चला कि शासन से अभियोजन स्वीकृति मिल चुकी है। जब तक आरोपितों पर कार्रवाई नहीं हो जाएगी, तब तक में लड़ती रहूंगी। मुख्यमंत्री पर मुझे भरोसा है, वह इसका संज्ञान लेंगे। - सपना पांडेय, पीडि़ता।
