Ghazipur: प्रयागराज में तैनात सिपाही की कोरोना से मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. थाना शादियाबाद के यूसुफपुर (खड़बा) निवासी हेड कांस्टेबल विजय बहादुर सिंह की कोरोना ने जान ले ली। संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान वाराणसी के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया।
बड़े भाई अजय सिंह ने बताया कि विजय बहादुर सिंह थाना उतरा जनपद प्रयागराज में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गए। अवकाश लेकर इलाज के लिए वाराणसी में भर्ती हो गए थे, इलाज के दौरान 10 अप्रैल की रात उनका निधन हो गया। परिवार के लोगों ने मणिकर्णिका घाट वाराणसी में उनका अंतिम संस्कार किया। निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। निधन की सूचना पर विधायक त्रिवेणी राम, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह, कांग्रेस नेता पंकज दूबे आदि पहुंचे।
