Today Breaking News

लखनऊ में ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से 3 की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी में ऑक्सीजन की मारामारी के बीच राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया है। लखनऊ के चिनहट में केटी प्लांट पर रिफलिंग के दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं। दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई। एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए हैं। कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है। 

ऑक्सीजन की मारामारी के कारण ही प्लांट पर मरीजों, तीमारदारों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। ऑक्सीजन प्लांट पर भी चौबीसों घंटे गैस रिफिलिंग को लेकर दबाव बना हुआ है। इसी बीच चिनहट के केटी ऑक्सीजन प्लांट में हादसा हो गया। ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। 


केटी ऑक्सीजन प्लांट लखनऊ में देवा रोड मटियारी के पास स्थित है। यहां प्लांट में एक बड़ा धमाका हुआ, जिससे प्लांट में काम कर रहे तमाम कर्मचारी मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी हतप्रभ रह गए। धमाका इतना तेज था कि प्लांट के ऊपर पड़ा शेड हवा में उड़ गया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिनहट, लखनऊ में एक ऑक्सीजन प्लांट में रीफिलिंग के दौरान सिलेण्डर फटने की दुर्घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच किये जाने के निर्देश भी दिये हैं।


पुलिस कमिश्नर और डीएम मौके पर पहुंचे

केटी ऑक्सीजन प्लांट में हादसे के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य की जिलाधिकारी खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर भी घटनास्थल पर हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ज़िला प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। 

'