जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव गाजीपुर: मुकेश यादव ने सपा से टिकट के लिए किया आवेदन, सियासत गरमायी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता यादव के पति मुकेश यादव ने रविवार को सपा कार्यालय में पहुंच कर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के टिकट के लिए आवेदन किया। मुकेश यादव ने जिलाध्यक्ष रामधारी यादव को आवेदन पत्र सौंपा।
रामधारी यादव ने बताया कि मुकेश यादव का आवेदन हमे मिला है। हमारे पास कुल 34 नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य हैं। हम दमदारी से चुनाव लड़ेंगे जो रुठे हैं उनको मना लिया जायेगा। परम्परा को कायम रखते हुए एक बार फिर हमारा जिला पंचायत अध्यक्ष बनेगा। मुकेश यादव ने बताया कि हमने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के टिकट के लिए सपा से आवेदन कर दिया है। सबके आशीर्वाद और सहयोग से हम लोग सपा का झंडा जिला पंचायत पर लहराएंगे।