Ghazipur: जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू, भदौरा सीएचसी पर भी बनेगा oxygen प्लांट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला अस्पताल के साथ ही भदौरा सीएचसी पर भी एक आक्सीजन प्लांट स्थापित होगा। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। उम्मीद है आगामी 20 से 25 दिनों में यह काम शुरू हो जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से एक 42केवीए का जेनरेटर और आक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था करनी है। शेष कार्य शासन स्तर से किया जाएगा। इसकी सभी कागजी कार्रवाई भी पूरी कर ली गई है। भदौरा में आक्सीजन प्लांट लगने से सेवराई के साथ ही जमानियां तहसील भी पूरी तरह से कवर हो जाएगा। इसके स्थापित हो जाने से आक्सीजन की किल्लत लगभग समाप्त ही हो जाएगी।
होम आइसोलेशन वालों को उपलब्ध होगा आक्सीजन
जिलाधिकारी एमपी सिंह एक प्लान तैयार कर रहे हैं। इसके तहत जिले में अब होम आइसोलेशन के लोगों को आक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दो गाड़ियों के साथ चालक व उनके एक सहयोगी हमेशा तैनात रहेंगे। दो से चार दिन में इस पहल पर अमल भी शुरू हो जाएगा।
भदौरा में भी एक आक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। इससे जिले का बहुत बड़ा हिस्सा का कवर हो जाएगा और काफी हद तक आक्सीजन की किल्लत भी दूर हो जाएगी।- एमपी सिंह, जिलाधिकारी।