पूर्वांचल में कई जगह पुनर्मतदान: मिर्जापुर और मऊ में चल रहा मतदान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वांचल के कई जिलों में आज पुनर्मतदान जारी है। मिर्जापुर जिले में छानबे क्षेत्र के आदमपुर, सिटी ब्लॉक के अर्जुनपुर गांव सहित पांच गांवों में प्रत्याशी की मौत के बाद पुनर्मतदान शुरू हुआ। शाम 6 बजे तक होने वाले मतदान में सुबह 10 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान हुआ।
सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर लाईन में खड़े होकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान सभी मतदाताओं से मास्क व दो गज की दूरी बनाकर खड़े होने को लेकर निर्देशित करते रहे।
दोपहर में धूप से बचने और सुबह भीड़ कम रहने की वजह से लोग सुबह से ही केंद्रों पर जम गए। आरओ निमेश पांडेय ने बताया कि सुबह 9 बजे तक अर्जुनपुर में 19.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। इन सभी मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रख दिया जाएगा और 11 मई को मतगणना होगी। जिले में पांच ग्राम पंचायतों अर्जुनपुर, विदापुर, आदमपुर, भुड़कुड़ा, दूबेपुर बसारी में प्रधान पद के लिए आज मतदान चल रहा है। उम्मीदवारों की मौत के बाद यहां चुनाव रद्द कर दिया गया था।
मऊ जिले में 4 ग्राम पंचायत में चल रहा उपचुनाव
बड़रावं ब्लॉक में बसारथपुर, दोहरी घाट ब्लॉक में गौरी डीह और खैरा मोहम्मदपुर और कोपागंज ब्लॉक के कसारा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव हो रहे हैं मतदान रविवार की सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। चारों गांव में मतदान कराने के लिए 16 बूथों पर उन पार्टियां मतदान करा रही हैं। सभी जगह सुबह 7 बजे से ही शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया है। शाम 6 बजे तक मतदान होने के बाद मतपेटिकाओं को संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों पर जमा किया जाएगा। इन पदों के लिए मतगणना सोमवार को की जाएगी। इन चारों ग्राम पंचायतों ने प्रधान पद के उम्मीदवारों का निधन हो जाने के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
वाराणसी में हो रहा मतदान
वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के ओदरहां गांव में प्रत्याशी की मौत के बाद रविवार को पुनर्मतदान शुरू हो गया है। शाम 6 बजे तक होने वाले मतदान में सुबह 9 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह सात बजे से ही दो मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर लाइन में खड़े होकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते रहे हैं। सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान सभी मतदाताओं से मास्क व दो गज की दूरी बनाकर खड़े होने का संदेश देते नजर आए.