Today Breaking News

आज से गांवों में शुरू होगी कोरोना संक्रमण रोकने की मुहिम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. पंचायत चुनाव खत्म होते ही आज से प्रदेश के गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने की मुहिम शुरू हो रही है। गांवों में दस लाख से अधिक एंटीजन टेस्ट करके कोरोना की घुसपैठ को गांवों में रोका जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीजन टेस्ट करने के लिए 10 लाख एंटीजेन किट उपलब्ध कराई गई है और 10 लाख से अधिक मेडिकल किट बांटे जाएंगे। एंटीजन टेस्ट में जो ग्रामीण कोरोना संक्रमित पाया जाएगा, उसका गांव में ही तत्काल इलाज शुरू किया जाएगा। कोरोना संक्रमित ग्रामीण को इलाज के लिए दवाई वाली एक कोविड किट और आयुष काढ़ा दिया जाएगा।

एक दिन में 97 हजार गांवों में कोविड टेस्टिंग की जाएगी। एंटीजन टेस्ट करने के लिए हर गांव में जाने वाले रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) एंटीजेन किट लेकर जाएगी। यह टीम गांव में अस्वस्थ व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट के लिए एंटीजेन किट से कोविड टेस्ट करेंगी। इस टेस्ट में जो ग्रामीण पॉजिटिव पाए जाएंगा अथवा जिस ग्रामीण में कोविड के लक्षण होंगे, उन्हें मेडिकल प्रोटोकॉल का मुताबिक उपचार दिया जाएगा। गांव में कोरोना की घुसपैठ को रोकने के लिए प्रदेश सरकार गांव में सैनिटाइजेशन का भी अभियान चला रही है। जिसके चलते हर गांव में अब साफ सफाई की जा रही हैं। सूबे की 58194 ग्राम पंचायतों के गांव-गांव, गली-गली तक साफ-सफाई कराई जा रही है। सैनिटाइजेशन और फॉगिंग कराकर लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा।

 
 '