Today Breaking News

Ghazipur: जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में पूर्व सांसद की पत्नी को मिली पराजय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत के 67 पद के सापेक्ष पचीस पद के नतीजे सोमवार की शाम तक मिल सके थे। जीत के बाद विजयी प्रत्याशियों को समर्थकों ने फूल-माला से लाद दिया। जिले के लोगों की नजर सैदपुर प्रथम की सीट पर लगी थी। 

यहां पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह की पत्नी को पराजय का मुंह देखना पड़ा है। इस सीट पर सपना सिंह ने बाजी मारी। जिले के सैदपुर प्रथम से जिला पंचायत सदस्य की लड़ाई में निर्दल प्रत्याशी सपना सिंह ने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की अधिकृत प्रत्याशी अंजना सिंह को हरा दिया। रेवतीपुर तृतीय से पुष्पालता गुप्ता, मुहम्मदाबाद चतुर्थ से फेंकू यादव, बाराचवर तृतीय से प्रमिला राजभर, कासिमाबाद पंचम से नितीश कुमार, मनिहारी चतुर्थ से वंदना देवी, जखनिया द्वितीय से भरत राम, करंडा द्वितीय से अंकित भारती, भदौरा द्वितीय से अनीता देवी, भदौरा तृतीय से विमला गुप्ता, जखनिया प्रथम से सचिदानंद विजयी रहे। भांवरकोल चतुर्थ से सीमा राय ने परचम लहराया। देवकली तृतीय से अभय प्रकाश सिंह, मनिहारी पंचम से डा. वंदना यादव, मरदह प्रथम से शशि प्रकाश सिंह, भांवरकोल तृतीय से रेखा राय, बाराचवर चतुर्थ से राजकुमार सिंह उर्फ झाबर, जमानिया पंचम से सुखारी पासवान विजयी रहे। मनिहारी प्रथम से अनिल कनौजिया, मनिहारी द्वितीय नरेंद्र सिंह यादव, रेवतीपुर प्रथम से शिव कुमारी देवी, रेवतीपुर द्वितीय से कुश सिंह, रेवतीपुर चतुर्थ से सुनंदा सिंह विजयी रहीं।

'