Today Breaking News

लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले 3 लाख से नीचे, लेकिन मौतें बदस्तूर जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के केसों में गिरावट से जहां एक तरफ थोड़ी राहत महसूस की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ रोजाना मौतों का आंकड़ा 4,000 के करीब रहने से चिंता बनी हुई है। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा तीन लाख से नीचे रहा। बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 2,67,122 नए मामले सामने आए हैं और 3,915 लोगों की मौत हुई।

12 दिनों से कोरोना केसों में लगातार आ रही गिरावट

बीते 6 मई को कोरोना का पीक देखने के बाद से कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी है। हालांकि पिछले 12 दिनों से नए मामलों में गिरावट के बावजूद भारत में रोजाना आने वाले मामले दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा हैं और इनका अंतर भी बहुत अधिक है। भारत के 2.67 लाख केसों की तुलना में WHO के ग्लोबल डेटा की तुलना करें तो दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा दैनिक मामलों में ब्राजील दूसरे नंबर पर आता है जहां बीते 24 घंटे के दौरान 40,941 नए केस मिले। इसके बाद अमेरिका (17,984), अर्जेंटीना (16,350) और कोलंबिया (15,093) का नंबर आता है। इनके अलावा दुनिया के किसी भी देश में 15,000 या उससे ज्यादा केस नहीं आ रहे हैं।


मौतों का ग्राफ नहीं गिर रहा नीचे, महाराष्ट्र अब भी नंबर 1

सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि कोरोना से होने वाली मौतों का ग्राफ नीचे नहीं गिर रहा है। यह चिंता तब और बढ़ जाती है जब कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक, 11 राज्यों में कोरोना के कारण 100 से ज्यादा लोगों की जान गई। कई महीनों से कोरोना के कारण महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। बीते 24 घंटे के दौरान भी महाराष्ट्र में 679 लोगों की मौत हुई। इसके बाद कर्नाटक में 525 और तमिलनाडु में 364 मौतें रिपोर्ट की गईं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब में क्रमशः 265, 255 और 231 लोगों की मौत हुई।


'