Today Breaking News

Ghazipur: नशे में धुत दरोगा और पुलिसकर्मियों ने होमगार्ड को पीटा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां कोतवाली क्षेत्र के देवरिया पुलिस चौकी में सोमवार की रात नौ बजे दो दारोगा और एक सिपाही ने पुलिस चौकी को ही मयखाना बना दिया। 

उन्होंने होमगार्ड को गाली देने के साथ पिटाई कर दी। अब पीड़ित होमगार्ड अधिकारियों को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगा रहा है। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड रामचंद्र राम ने बताया कि नशे में धुत दरोगा और पुलिस कर्मियों ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दीं। जब उनको पद की गरिमा का भान कराया तो दोनों ने उसकी पिटाई कर दी। वह जान बचाकर भागा और कोतवाली पंहुचकर अधिकारियों को आपबीती सुनाई तथा तीनों के खिलाफ कार्रवाई की लिखित तहरीर दी। सीओ हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि अगर ऐसा काम किया गया है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 
 '