Today Breaking News

Ghazipur: कासिमाबाद पुलिस ने लाठियां भांज कर दुकानों को बंद कराया, जुर्माना वसूला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद चौक पर जारी लॉकडाउन का असर नाममात्र का भी नहीं दिखाई दे रहा है। जब से लाकडाउन लगा है तभी से कस्बे में मिठाई, फल एवं चाय-पान की दुकान खुलने से लोगों की भीड़ लग रही है। 

मंगलवार की देर शाम कासिमाबाद पुलिस ने लाठियां भांज कर इन दुकानों को बंद कराया तथा दर्जनों दुकानदारों से लॉकडाउन उल्लंघन में जुर्माना वसूला। जब से लाकडाउन लगा है यहां के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद चल रहे हैं। दूसरी तरफ पूरे कस्बे के सभी फल वाले दुकानें एवं मिठाई, चाय वाले दुकानदार बिना डर, भय के दुकान खोलकर बिक्री कर रहे हैं। यहां के फल, चाय-पान एवं मिठाई की दुकानों पर सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों लोगों की भीड़ इन दुकानों पर लग रही है। यही कारण है कि मंगलवार को कुछ लोगों की शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव के नेतृत्व में इन्हें हिदायत देते हुए जबरदस्त तरीके से कारवाई की गई। लाठियां भांजकर लाकडाउन उल्लंघन में कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया गया।

 
 '