Today Breaking News

Ghazipur: बारा में गंगा किनारे की झाड़ियों में एक दर्जन शव फंसे, पूरे इलाके में सनसनी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बारा गांव से लेकर बक्सर (बिहार) के चौसा श्मशान घाट तक सोमवार को गंगा में एक दर्जन से ज्यादा लाशें बहती देखी गईं। वहीं बारा में गंगा किनारे की झाड़ियों में एक दर्जन शव फंसे थे। एक साथ इतनी लाशें मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर बक्सर और सेवराई के एसडीएम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

बारा में शवों से आ रही दुर्गंध ने लोगों को बेचैन कर दिया। यही हाल दूसरी तरफ बक्सर में था। कुछ लाशें रेत पर तो कुछ झाड़ियों में फंसी थीं। वहीं बक्सर के चौसा श्मशान घाट के पास स्थानीय लोगों ने सुबह एक दर्जन से ज्यादा लाशों को बहते हुए देखा। 


ये भी पढ़े:  गाजीपुर गंगा घाटों पर मिले 24 से अधिक सड़े-गले शव, कहां से आया- किसी को पता नहीं 


बक्सर के एसडीएम सदर केके पाठक और सेवराई के एसडीएम रमेश मौर्या पुलिस बल के साथ बारा में गंगा के तटवर्ती इलाकों का दौरा किया। एसडीएम सेवराई ने कहा कि बारा गांव स्थित गंगा घाट पर करीब दस शव रेत और गंगा किनारे मिले। सभी शव कहीं से बहकर आए हैं। उन्होंने कहा कि बारा में गंगा किनारे निगरानी बढ़ाई जाएगी। उधर, बक्सर के डीएम ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है।


इस ख़बर को शेयर करें!
'