Today Breaking News

Ghazipur: मृत प्रत्याशी को बीडीसी का चुनाव जिताया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात क्षेत्र के मजुई द्वितीय सेक्टर के बीडीसी चुनाव में जिस प्रत्याशी को जीत मिली है उसकी चुनाव से चार दिन पहले ही मौत हो चुकी थी। 

मतगणना के बाद परिणाम आया तो पता चला कि यहां से अजहर साहनी उर्फ विक्की को जीत मिली है। उसकी बीते 25 अप्रैल को बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई थी। इनकी मृत्यु के बावजूद ग्रामवासियों ने सहानुभूति दिखाते हुए मतदान कर इनके सर पर ही जीत का सेहरा बांध दिया। मृतक अजहर को 230 वोट मील, जबकि दूसरे स्थान पर रहे मुहर्रम को 161 मत मिला। बीडीओ गोपाल यादव ने बताया कि चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत पर ही संबंधित गांव का चुनाव होगा। ऐसे ने मृत प्रत्याशी के विजयी होने की स्थिति में यहां दोबारा बीडीसी का चुनाव कराया जायेगा।

 
 '