Today Breaking News

Ghazipur: बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे चचेरे भाइयों को बोलेरो ने रौंदा, मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शहर कोतवाली के चौकियां मोड़ पर सोमवार रात तेज रफ्तार बोलेरों ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में दोनों चचेरे भाइयों की मौत हो गई। बाइक सवार युवक अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार की रात थाना मुहम्मदाबाद के करमपुरा निवासी रामप्रवेश पुत्र राम अवतार (25) अपने चचेरे भाई रामप्रकाश पुत्र रामगगन (20) के साथ बाइक से गाजीपुर से घर लौट रहा था। दोनों गाजीपुर और आसपास के रिश्तेदारों में बहन की शादी का कार्ड बांटने गए थे, बहन की शादी 21 मई को होने के कारण अन्य कार्य को निपटाने में लेट हो गए। चौकियां मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर जा गिरे और हादसे सिर में गहरी चोटों के कारण उनका खून बहने लगा। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कार को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल ले जाकर इलाज का प्रयास किया लेकिन दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए वाहन को थाने ले आई, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 
 '