Ghazipur: गांव में जांच और उपचार को डीएम ने रवाना की हेल्थ बस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी ने मंगलवार को जिला अस्पताल से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस को ग्रामीण इलाकों में जांच और उपचार के लिए रवाना किया। कोरोना संक्रमण काल में लोगों की पीड़ा को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं ने सहयोग कियाहै। यह हेल्थ बस यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन और केरल की अम्मा फाउंडेशन ने स्वास्थ्य विभाग को सुरक्षा संसाधनों से युक्त दी है। इससे जगह-जगह कैंप लगाकार लोगों का कोविड-19 की जांच कराई जाएगी।
मंगलवार को डीएम मंगला प्रसाद सिंह व सीएमओ डा. जीसी मौर्य के द्वारा जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के पास हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया। सीएमओ डा. जीसी मौर्य ने बताया कि इस बस में विभाग को डीप फ्रीजर जिसमें केमिकल रखा जाएगा। सेंट्रीफ्यूज मशीन जिसमें ब्लड की जांच की जाती है। इसके साथ ऑटो एनालाइजर मशीन, बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर के साथ ही 7000 लीटर का ऑक्सीजन सिलेंडर, पोर्टेबल वेंटीलेटर, अल्ट्रासाउंड मशीन, एग्जामिनेशन ट्राली, ईसीजी मशीन, डिजिटल एक्स-रे मशीन, टेलीमेडिसिन के यंत्र, ऑक्सीजन मॉनिटर, बीपी, पल्स मशीन के साथ ही हृदय रोगियों के लिए कार्डियकस मशीन से सुसज्जित है। ग्रामीण इलाकों में एंटीजन किट, आरटीपीसीआर जांच करेगी।