Today Breaking News

Ghazipur: मतगणना जारी, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर.  सबसे पहले मत पत्रों की छटाई के बाद गड्डी बनाने का कार्य शुरु हो गया है। कुछ जगहों पर गड्डी बनाने का कार्य पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह छावनी लाइन स्थित बैजनाथ आईटीआई मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और आवश्‍यक निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 का हर हाल में पालन हो। सारे परिणाम आधी रात के बाद ही आ सकेंगे। 

डबल मुहर व अंगूठा लगे वोट निरस्त होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की जारी गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन कराया जाएगा। कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट के साथ ही मतगणना स्‍थल पर जाने दिया जा रहा है। मतगणना के दौरान पर्यवेक्षक के नेतृत्व में तीन कर्मचारी काम करेंगे। तीनों कर्मचारी, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के मतपत्रों के अलग-अलग बंडल बनाएंगे। बंडल बनाते समय सभी प्रत्याशियों के एजेंट मौजूद रहेंगे। उनकी देखरेख में मतपत्रों की गिनती और बंडलिंग होगी। 


इसके बाद सभी बंडल एआरओ टेबल पर जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य पद के बंडल आरओ को सीधे भेजे जाएंगे। जीतने वाले जिला पंचायत सदस्य पद का प्रमाण पत्र जिला मुख्यालय में आरओ देंगे। ब्लाकों में ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पद के जीत के प्रमाण पत्र ब्लाक के आरओ जारी करेंगे। जिस मतपत्र के पीछे पीठासीन अधिकारी का हस्ताक्षर व मुहर नहीं होगा तो उसकी गिनती नहीं होगी। ऐसे मत पत्रों को अलग रख जाएगा और यह मत पत्र अवैध माना जाएगा। उधर, मतगणना स्थल पर बिना कोविड जांच के प्रवेश न मिलने के आदेश के बाद स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच कराने वालों की भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में लोग पाजिटिव पाए गए।

'