Today Breaking News

Ghazipur: क्रय केंद्र पर खुले में रखा एक हजार कुंतल गेहूं बारिश में भींगा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल गेहूं क्रय केन्द्र पर उठान में हीलाहवाली किये जाने करीब एक हजार कुंतल गेहूं गुरुवार को हुई बारिश में भींग गयी। पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बरसात से क्षेत्र के साधन सहकारी समिति सुखडेहरा पर रखे गेहूं भींग रहे हैं। 

इस समस्या के संबंध में साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष धुंव कुमार मिश्रा ने बताया कि लगभग एक पखवाड़ा से किसानों का गेहूं खरीद कर रखा गया है। इसकी उठान के लिए एजेंसी को बार-बार अवगत कराया गया, लेकिन एजेंसी की हीलाहवाली के चलते किसानों की खरीद कर रखी लगभग एक हजार कुंतल गेहूं इस असमय बरसात में भीग रही है। इसका कोई पुरसाहाल नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले एक पखवाड़ा से जगह के अभाव में किसानों की खरीद नहीं हो पा रही है। उठान के संबंध में एजेंसी के लोग सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। इसके चलते पिछले दो दिनों से हो रही बरसात में जगह के अभाव में खुले आसमान तले भीग रहा है। उन्होंने बताया कि इस बावत प्रशासनिक अधिकारीयों को भी अवगत कराया गया है। लेकिन उठान संबंधित अभी तक कोई पहल नहीं होने से खरीदकर रखे गेहूं भीग रहे हैं। उन्होंने इस समस्या के सम्बन्ध में जिले के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलम्ब क्रय केन्द्र से उठान की मांग की है।


'