पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आवास पर पुलिस का छापा, आधा घंटे तक चली तलाशी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. आजमगढ़ में पूर्व विधायक सीपू सिंह के हत्या के मामले में मुख्य गवाह अजीत सिंह की लखनऊ में हुई गैंगवार में हत्या के मामले में साजिशकर्ता के रूप में लखनऊ के विभूति खंड थाना में नामजद पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पूर्व सांसद को गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार को कई थानो की फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सदर एसओजी टीम ने उनके पैतृक आवास बन्सफा में छापेमारी की।
आधा घंटे की तलाशी के दौरान मौके पर पूर्व सांसद नहीं मिले। मौके पर मौजूद विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू व पूर्व सांसद के वाहन चालको से बातचीत करने के बाद पुलिस खाली हाथ वापस लौट गई। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह व सीओ सदर रणविजय सिंह के साथ एसओजी टीम के साथ कोतवाली सदर, लाइन बाजार, सिकरारा, बक्शा, मछलीशहर थाने के फोर्स के साथ पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आवास पर पहुंचे।
अचानक इतनी फोर्स देखकर बाहर मौजूद उनके यहां काम करने वाले लोग घबरा गए। लोगों की सूचना पर बरामदे में बैठे विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू बाहर निकले। पुलिस ने उनसे पूर्व सांसद के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मैं तो अभी आया हूँ। मुझे जानकारी नही है। मौके पर ही मौजूद घर पर काम करने वाले कर्मचारियों से पुलिस ने पूछा तो उन लोगो ने बताया कि वे सुबह ही कही निकल गए। पुलिस में पूछा कहा तो वे बोले साहब वो हम लोगो को नही बताते कि वे कहा जा रहे है। पुलिस टीम ने आवास पर आधा घंटा तलाशी लेने के बाद वापस चली गई।
