Today Breaking News

Ghazipur: कृपया ध्यान दे! आपदा को देखते हुए जिलाधिकारी गाजीपुर ने जारी किया ये आदेश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. 19 जून 2021: संभावित बाढ/सूखा/दैवी आपदा के दृष्टिगत जनपद के प्रत्येक डीजल/पेट्रोल पम्प पर 5000 लीटर डीजल और 1000 लीटर पेट्रोल तत्काल प्रभाव से आरक्षित किये जाने का निर्देश दिया गया है। 

जनपद के समस्त डीजल/पेट्रोल पम्प स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने रिटेल आउटलेट पर 5000 लीटर डीजल एवं 1000 लीटर पेट्रोल आरक्षित रखें। यह आरक्षित मात्रा पम्प के स्टाक में बराबर सुरक्षित रखी जाय ताकि बाढ़/सूखा/दैवी आपदा के समय आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके। 


उक्त आरक्षित मात्रा का निस्तारण जिलाधिकारी अथवा अधोहस्ताक्षरी के निर्देशानुसार ही किया जायेगा। पम्प धारकों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे आरक्षित स्टाक के साथ ही पर्याप्त मात्रा में डीजल, पेट्रोल की उपलब्धता बनाये रखें, ताकि जनसामान्य को डीजल, पेट्रोल प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। जिला पूर्ति अधिकारी, कुमार निर्मलेन्दु गाजीपुर ने समस्त डीजल / पेट्रोल पम्प स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि उपर्युक्तानुसार अनुपालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य न होगी।

'